Tuesday, November 20, 2018

कपिल शर्मा ने कह दिया कुछ ऐसा कि निकले अमिताभ बच्चन के आंसू, KBC फिनाले में खूब जमी जोड़ी....



मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 10 (KBC 10)' खत्म होने की कगार पर है. बिग बी ने 'केबीसी-10 (KBC 10 Grand Finale)' के फिनाले एपिसोड की शूटिंग खत्म की, इसमें बतौर गेस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पहुंचे. महीनों बाद कपिल शर्मा अपने अंदाज में टीवी पर लौटे और अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे दिखाई दिए. अपनी बातों और कॉमिक टाइमिंग से कपिल शर्मा ने बिग बी को खूब हंसाया. कपिल की बातें सुन अमिताभ बच्चन इतना हंसे की उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. जाते-जाते महानायक ने अमिताभ बच्चन को अपने शो में बार-बार आकर हंसाने के लिए कहा.






सपना चौधरी कूंदीं कुश्ती के रिंग में और फिर हुआ कुछ ऐसा, Video ने उड़ाया गरदा...

कपिल शर्मा लंबे वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं. बीमारी की वजह से कपिल स्मॉल स्क्रीन से दूर रहे फिर उन्होंने पंजाबी फिल्म 'द सन ऑफ मनजीत सिंह' के जरिए बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में वापसी की. जल्द ही कपिल शर्मा सोनी टीवी पर अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. इसी के प्रमोशन के लिए वह बिग बी के शो केबीसी के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पहुंचे. कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीरें भी साझा की है.




अबराम खान हुए अमिताभ बच्चन से खफा, बोले- दादा आप हमारे घर पर क्यों...?
आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर म्यूजिकल चेयर रेस खेलती दिखीं ऐश्वर्या राय, अभिषेक ने लगाए ठुमके; देखें Video

'कौन बनेगा करोड़पति-10' के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में कपिल शर्मा रवि कार्ला के साथ नजर आएंगे. कपिल के साथ चंदन प्रभाकर भी शो में शिरकत करेंगे.
 

Most Visited


No comments:

Post a Comment