Sunday, November 18, 2018

Karthik Purnima 2018: कार्तिक पूर्णिमा पर कीजिए मां लक्ष्मी को इस तरह से प्रसन्न, बन रहा है खास संयोग


नई दिल्ली। कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर को है, इस दिन वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज सहित कई हिस्सों में हजारों लोग गंगा में डुबकी लगाते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पिछले सारे पाप धुल जाते हैं और स्वास्थ्य अच्छा होता है। इस बार पूर्णिमा शुक्रवार को पड़ रही है जो कि मां लक्ष्मी का ही दिन कहलाता है यानी कि इस दिन मां की पूजा करने से भक्तों को दोहरी खुशी मिलेगी।

मान्यता 
इस दिन ही भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध भी किया था। यही नहीं पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने प्रलय काल में धर्म, वेदों की रक्षा के लिए एंव सृष्टि की रक्षा के लिए मत्स्य अवतार धारण किया था।


तुलसी का विवाह शालिग्राम से हुआ था
अषाढ़ शुक्ल एकादशी से भगवान विष्णु चार मास के लिए योगनिद्रा में लीन होकर कार्तिक एकादशी को पुनः उठते है और पूर्णिमा से संसार के पालन का कार्य करने लगते है। इसी दिन लक्ष्मी की अंशरूपा तुलसी का विवाह शालिग्राम से हुआ था।
ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती है। अगर आप काफी समय से आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हैं तो इस पूर्णिमा को मां लक्ष्मी का पूजन जरूर कीजिए।
बेहद ही सरस और मोहक


मां लक्ष्मी का रूप बेहद ही सरस और मोहक है और वो अपने भक्तों को कभी भी दुखी और निराश नहीं करती हैं, उन्हें तो अपने जातक की सच्ची भक्ति पर ही भरोसा होता है, उनका ध्यान मात्र करने से ही धन की सारी रूकावटें खत्म हो जाती हैं।

‘श्रीं' मंत्र का जाप करना चाहिए
  • मां लक्ष्मी के प्रिय हैं गणेश जी और गणेश जी को लड्डू काफी प्रिय है इसलिए आप शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लड्डू का चढ़ावा चढ़ाइए।
  • हाथ में एक सुपारी और ताबें का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें और उसके बाद दोनों को पर्स में रख लें, पैसे ही बरसेंगे।
    मां लक्ष्मी के ‘श्रीं' मंत्र का जाप करना चाहिए, इस शब्द के जाप से देवी प्रसन्न होती हैं, जिससे सारे आर्थिक कष्ट मिट जाते हैं।


Most Visited



No comments:

Post a Comment