Tuesday, November 20, 2018

कपिल शर्मा ने कह दिया कुछ ऐसा कि निकले अमिताभ बच्चन के आंसू, KBC फिनाले में खूब जमी जोड़ी....



मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 10 (KBC 10)' खत्म होने की कगार पर है. बिग बी ने 'केबीसी-10 (KBC 10 Grand Finale)' के फिनाले एपिसोड की शूटिंग खत्म की, इसमें बतौर गेस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पहुंचे. महीनों बाद कपिल शर्मा अपने अंदाज में टीवी पर लौटे और अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे दिखाई दिए. अपनी बातों और कॉमिक टाइमिंग से कपिल शर्मा ने बिग बी को खूब हंसाया. कपिल की बातें सुन अमिताभ बच्चन इतना हंसे की उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. जाते-जाते महानायक ने अमिताभ बच्चन को अपने शो में बार-बार आकर हंसाने के लिए कहा.






सपना चौधरी कूंदीं कुश्ती के रिंग में और फिर हुआ कुछ ऐसा, Video ने उड़ाया गरदा...

कपिल शर्मा लंबे वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं. बीमारी की वजह से कपिल स्मॉल स्क्रीन से दूर रहे फिर उन्होंने पंजाबी फिल्म 'द सन ऑफ मनजीत सिंह' के जरिए बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में वापसी की. जल्द ही कपिल शर्मा सोनी टीवी पर अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. इसी के प्रमोशन के लिए वह बिग बी के शो केबीसी के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पहुंचे. कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीरें भी साझा की है.




अबराम खान हुए अमिताभ बच्चन से खफा, बोले- दादा आप हमारे घर पर क्यों...?
आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर म्यूजिकल चेयर रेस खेलती दिखीं ऐश्वर्या राय, अभिषेक ने लगाए ठुमके; देखें Video

'कौन बनेगा करोड़पति-10' के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में कपिल शर्मा रवि कार्ला के साथ नजर आएंगे. कपिल के साथ चंदन प्रभाकर भी शो में शिरकत करेंगे.
 

Most Visited


Sunday, November 18, 2018

बीमार लालू से कांग्रेस ने बनाई दूरी, अबतक मिलने नहीं पहुंचा कोई नेता



काफी समय से राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है और वह रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। कई राजनेताओं के साथ ही परिवार के सदस्यों ने उनसे हाल ही में मुलाकात की है। महागठबंधन की बात करने वाली कांग्रेस भी अदंर-अंदर राजद से दूरी बनाते हुए नजर आ रही है। आलम यह है कि कांग्रेस के किसी भी नेता का लालू से मुलाकात न करना राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ है।
राजद समर्थक भी इस बात को लगातार अपनी जुबान से कहते हुए नजर आ रहे हैं। लालू यादव के साप्ताहिक मेडिकल बुलेटिन पर नजर डाली जाए तो उनका क्रेटनाइन लेवल लगातार बढ़ रहा है। इसका असर उनकी किडनी पर पड़ रहा है। राजद नेता के पैरों में फोड़े हो गए हैं जिसकी वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा उनके ब्लड शुगर का स्तर लगातार बढ़ रहा है।





रिम्स के निदेशक आरके श्रीवास्तव ने उनकी साप्ताहिक मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उका ब्लड शुगर 145 जबकि क्रेटनाइन स्तर 1.85 हो गया है। वहीं उनका ब्लड प्रेशर सामान्य के करीब और यूरिया का स्तर 22 है। श्रीवास्तव ने उनके पैरों में हुए फोड़े की जानकारी देते हुए कहा कि लालू इस समय चलने-फिरने की हालत में नहीं हैं।



निदेशक ने कहा कि रिम्स में लालू यादव को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं। लालू यादव को दूसरे अस्पताल भेजे जाने के सवाल पर श्रीवास्तव ने कहा कि लालू के डॉक्टर यदि इस विषय में कोई रिपोर्ट भेजेंगे तो एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।


Most Visited


माथे पर स‍िंदूर, गले में मंगलसूत्र, रणवीर संग द‍िखीं दीप‍िका



बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह रव‍िवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. स्टार्स को सुबह 8 बजे आना था लेकिन फैंस सुबह 6 बजे से उनके आने का इंतजार कर रहे थे. न्यूली वेड कपल जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर न‍िकले, उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई.
एयरपोर्ट के अंदर दीप‍िका स‍िम्पल लुक में नजर आई थीं. लेकिन जैसे वो बाहर न‍िकली उनके लुक में भी बदलाव आ गया था. सिल्क कुर्ता और रेड कलर की हैवी चुनरी ओढ़े दीप‍िका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. माथे पर स‍िंदूर लगाए, मेहंदी लगे हाथों में चूड़ा पहने दीप‍िका का लुक आकर्षक था.


रणवीर-दीप‍िका को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. ये नजारा देखकर रणवीर स‍िंह ने हाथ ह‍िलाकर फैंस का शुक्र‍िया किया.
रणवीर स‍िंह सफेद कुर्ता-पजामा और प‍िंक जैकेट पहने नजर आए. इन न्यूली वेड कपल की शादी का जश्न इटली के लेक कोमो में 14- 15 नवंबर को हुआ.
इस शादी को दोनों स्टार्स ने काफी प्राइवेट रखा था. दीप‍िका की फेयरीटेल शादी के बाद अब 21 नवंबर को बेंगलूरू और 28 नवंबर को मुंबई में रि‍सेप्शन होने वाला है.
दीप‍िका की वेड‍िंग की कई इंसाइड तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. कोंकणी और स‍िंधी र‍िवाज से हुई दीपवीर की शादी चर्चा में बनी हुई है.


Most Visited


गुजरात: सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की गई जान




पुलिस के अनुसार कार में सवार तीन बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सहित एक परिवार के सदस्य चोटिला तालुक में आनंदपुर गांव में एक रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. 


 



अहमदाबाद: गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में एक सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा अहमदाबाद से करीब 160 किलोमीटर दूर चोटिला शहर के नजदीक हुआ है. पुलिस के अनुसार हादसे में एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार कार में सवार तीन बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सहित एक परिवार के सदस्य चोटिला तालुक में आनंदपुर गांव में एक रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. 



उसी समय आगे निकलने के प्रयास में प्लास्टिक सामग्री लेकर जा रहा ट्रक कार से टकरा गया. उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले दिल्ली से सटे सोनीपत में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. हादसा गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर मुंडलाना गांव के पास हुआ. मृतकों में शामिल 11 लोग सवारी गाड़ी क्रूजर में सवार थे, जबकि 1 मृतक कंटेनर ट्रक में था. हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी क्रूज़र गाड़ी गोहाना से पानीपत की तरफ जा रही थी. जब वे मुंडलाना गांव के पास पहुंचे तो दूसरी दिशा से आ रही एक कंटेनर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़ता हुआ सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी से जा टकराया. हादसा इतना भीषण था कि क्रूज़र के परखच्चे उड़ गए. 


उसमें सवार लोग काफी देर तक गाड़ी में ही फंसे रहे. काफी मशक्क्त के बाद उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला जा सका, फिलहाल सभी घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक बस इतना पता चल सका है कि क्रूज़र में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के कैराना के रहने वाले थे. अभी पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग कहां से आ रहे थे. (इनपुट भाषा से) 


Most Visited


Karthik Purnima 2018: कार्तिक पूर्णिमा पर कीजिए मां लक्ष्मी को इस तरह से प्रसन्न, बन रहा है खास संयोग


नई दिल्ली। कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर को है, इस दिन वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज सहित कई हिस्सों में हजारों लोग गंगा में डुबकी लगाते हैं और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से पिछले सारे पाप धुल जाते हैं और स्वास्थ्य अच्छा होता है। इस बार पूर्णिमा शुक्रवार को पड़ रही है जो कि मां लक्ष्मी का ही दिन कहलाता है यानी कि इस दिन मां की पूजा करने से भक्तों को दोहरी खुशी मिलेगी।

मान्यता 
इस दिन ही भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध भी किया था। यही नहीं पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने प्रलय काल में धर्म, वेदों की रक्षा के लिए एंव सृष्टि की रक्षा के लिए मत्स्य अवतार धारण किया था।


तुलसी का विवाह शालिग्राम से हुआ था
अषाढ़ शुक्ल एकादशी से भगवान विष्णु चार मास के लिए योगनिद्रा में लीन होकर कार्तिक एकादशी को पुनः उठते है और पूर्णिमा से संसार के पालन का कार्य करने लगते है। इसी दिन लक्ष्मी की अंशरूपा तुलसी का विवाह शालिग्राम से हुआ था।
ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती है। अगर आप काफी समय से आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हैं तो इस पूर्णिमा को मां लक्ष्मी का पूजन जरूर कीजिए।
बेहद ही सरस और मोहक


मां लक्ष्मी का रूप बेहद ही सरस और मोहक है और वो अपने भक्तों को कभी भी दुखी और निराश नहीं करती हैं, उन्हें तो अपने जातक की सच्ची भक्ति पर ही भरोसा होता है, उनका ध्यान मात्र करने से ही धन की सारी रूकावटें खत्म हो जाती हैं।

‘श्रीं' मंत्र का जाप करना चाहिए
  • मां लक्ष्मी के प्रिय हैं गणेश जी और गणेश जी को लड्डू काफी प्रिय है इसलिए आप शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लड्डू का चढ़ावा चढ़ाइए।
  • हाथ में एक सुपारी और ताबें का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें और उसके बाद दोनों को पर्स में रख लें, पैसे ही बरसेंगे।
    मां लक्ष्मी के ‘श्रीं' मंत्र का जाप करना चाहिए, इस शब्द के जाप से देवी प्रसन्न होती हैं, जिससे सारे आर्थिक कष्ट मिट जाते हैं।


Most Visited