Sunday, November 18, 2018

माथे पर स‍िंदूर, गले में मंगलसूत्र, रणवीर संग द‍िखीं दीप‍िका



बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह रव‍िवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. स्टार्स को सुबह 8 बजे आना था लेकिन फैंस सुबह 6 बजे से उनके आने का इंतजार कर रहे थे. न्यूली वेड कपल जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर न‍िकले, उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई.
एयरपोर्ट के अंदर दीप‍िका स‍िम्पल लुक में नजर आई थीं. लेकिन जैसे वो बाहर न‍िकली उनके लुक में भी बदलाव आ गया था. सिल्क कुर्ता और रेड कलर की हैवी चुनरी ओढ़े दीप‍िका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. माथे पर स‍िंदूर लगाए, मेहंदी लगे हाथों में चूड़ा पहने दीप‍िका का लुक आकर्षक था.


रणवीर-दीप‍िका को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. ये नजारा देखकर रणवीर स‍िंह ने हाथ ह‍िलाकर फैंस का शुक्र‍िया किया.
रणवीर स‍िंह सफेद कुर्ता-पजामा और प‍िंक जैकेट पहने नजर आए. इन न्यूली वेड कपल की शादी का जश्न इटली के लेक कोमो में 14- 15 नवंबर को हुआ.
इस शादी को दोनों स्टार्स ने काफी प्राइवेट रखा था. दीप‍िका की फेयरीटेल शादी के बाद अब 21 नवंबर को बेंगलूरू और 28 नवंबर को मुंबई में रि‍सेप्शन होने वाला है.
दीप‍िका की वेड‍िंग की कई इंसाइड तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. कोंकणी और स‍िंधी र‍िवाज से हुई दीपवीर की शादी चर्चा में बनी हुई है.


Most Visited


No comments:

Post a Comment